मरीजों को ढंग से नहीं मिला भोजन तो उठाए सवाल

IMG-20230311-WA0001
पाकुड़।  गुणवत्ता व पौष्टिकता पूर्ण भोजन की बात तो दूर सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को भर पेट भोजन भी नहीं मिल रहा है। सुबह के नाश्ता में मिले अंडा को छोड़ दें तो मरीज और किसी भी खाद्य पदार्थ को खाना तक मुनासिब नहीं समझते। नाश्ता में ब्रेड केला दिया जाता है जबकि दोपहर के खाना में चावल के साथ पतली दाल व पतली सब्जी परोस दी जाती है। और रात में दो चपाती और चावल के साथ दाल दिन की सब्जी रात को चलाई जाती है मरीज कहते हैं सब्जी खराब हो जाती है फिर भी यह सभी को परोस जाता है। जिसे अधिकांश मरीज लेने से इंकार कर देते हैं। जबरदस्ती दे जाता है तो मरीज को भोजन अच्छा नहीं लगता है वह डस्टबिन में डाल देते हैं । किचन में नहीं की जाती है समुचित सफाई और भोजन बनाए जाते हैं भट्टी में। वही डीएस डॉक्टर एसके झा से पूछे जाने पर उन्होंने सुधार का आश्वासन दिया और 2 दिन का समय लिया।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/tayg

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *