देवघर। देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर से लालोडीह मुख्य सड़क मरम्मत के अभाव में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो यह सड़क वर्षों से जर्जरता का दंश झेल रहा है। जानकारी हो की यह मुख्य सड़क पुनासी, चकाई, गिरिडीह समेत अन्य जगहों को जोड़ती है। परंतु यह लाइफ लाइन सड़क बदहाली का शिकार है। इस सड़क में सैकड़ों जगहों पर एक फीट से लेकर तीन -तीन फीट तक गहरा गड्ढ़ा हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।