मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ एक्टर शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनसे अगले 4 दिन तक यानी 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जाएगी। रविवार को एसीपी चंद्रकांत जाधव ने तुनिषा शर्मा केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने बताया कि मौत की वजह ड्यू टू हैंगिंग है।
एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि डेथ ड्यू टू हैंगिंग है। लव जेहाद जैसी बात अभी सामने नहीं आई है। शीजान और तुनिषा रिलेशनशिप में थे। ब्रेकअप होने की वजह से तुनिषा ने तनाव में आकर आत्महत्या की है। अभी जांच चल रही है और आत्महत्या की सही वजह पता लगाया जा रहा है।’ मालूम हो कि तुनिषा की मां ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि शीजान मोहम्मद खान से ब्रेकअप के बाद उनकी बेटी परेशान रहने लगीं थीं और शनिवार को तंग आकर आखिरकार उसने आत्महत्या को गले लगा लिया।