
पालोजोरी I पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र ऐसे स्वास्थ्य केंद्र है जो प्रखंड के पच्चीसों पंचायत के लोगों की स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम किया करते हैं। साथ ही वहीं विगत कई वर्षों से जहां पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज चल रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं द्वारा सरकार व स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो है। लेकिन सिर्फ नाम मात्र वहीं छोटी बड़ी घटनाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बाहर या निजी अस्पतालों की ओर रूख करा दिए जाते हैं। वहीं इलाज कराने आए मरीजों ने बताया की आए दिन इस तरह की मामला देखने को मिलते हैं। जबकि गर्भवती महिलाओं ने कहा की जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई हैं गर्भवती महिलाओं की प्रोत्साहन राशि तक डकारने का काम किया जा रहा। वहीं उन्होंने बताया की जहां सरकार गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देने की प्रावधान लागू किया गया था। वहीं लगभग पांच वर्षों से गर्भवती महिलाओं को ना तो प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ना ही सुलभ सुविधा उपलब्ध हो पाते हैं।