निजी एम्बुलेंस वालों ने अस्पताल परिसर में बना रखा है अराजकता का माहौल

अस्पताल प्रबंधन को जरूरत है इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की

IMG-20230314-WA0048
देवघर। स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस वालों का उपद्रव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।समय रहते अस्पताल प्रबंधन को इस ओर गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस अराजक माहौल से मुक्ति दिलवा कर अस्पताल में पहुंचे मरीजों और परिजनों को एक सुखद और अनुशासनात्मक माहौल मिल सके।जबकि टीकाकरण केंद्र और लेबर रूम के समीप हमेशा कतार से खड़ा रहता है और जैसे ये लोग पेसेंट और उनके परिजन को देखते हैं उनपर टूट पड़ते हैं जिससे थोड़ी देर के लिए माहौल में तनाव व्याप्त हो जा रहा है। इतना ही नहीं रात्रि के समय खड़ा सभी एम्बुलेंस के चालक और स्टाफ शराब के नशे में धुत हो आपस में गाली गलौज और एक दूसरे से झगड़ा झंझट और गुत्थमगुत्थी तक में उतर जाते हैं, जिसके कारण लेबर रूम के मरीजों और परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपस में उलझ कर एक दूसरे की गाड़ी को भी ये लोग क्षति पहुंचाते हैं और ऐसे में एम्बुलेंस बालों का उपद्रव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस तरह कई दफा हो चुका है जबकि अस्पताल परिसर में ही बैद्यनाथधाम ओपी भी है। बावजूद इन्हें इनका तनिक भी डर नहीं है। जबरन इनके द्वारा सदर अस्पताल परिसर में अवैध रूप से कब्जा करने के कारण आनेवाले मरीजों को अपनी वाहन को खड़ी करने में काफी असुरक्षित महसूस करते हैं।उन्हें बेतरतीब तरीके से जहां – तहां लगाना पड़ता है। जिससे बराबर बाईक की चोरी हो रही है। अब तक सदर अस्पताल से तीन बाइक की चोरी हो चुकी है। पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम रही।वहीं इनके करतूत से लोगों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाती है।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qooy

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *