फ्री पार्किंग को लेकर झगड़ा, खड़ी गाड़ियों में की तोड फोड

Screenshot_2023-05-08-17-56-00-105_com.ak.ta.dainikbhaskar.activity_3
भरतपुर ( बयाना) ( राजस्थान)( योगेश सहारिया) I बयाना रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग स्टैंड में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया शुल्क के विवाद में एक दर्जन युवकों ने पार्किंग ठेकेदार और उसके साथियों के साथ मारपीट बताई जा रही है! प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ठेकेदार और उसके साथी के साथ अवैध कट्टे का वेदिका कर ₹13000 नगदी एवं सोने की चैन को लूट कर ले जाने की बात कही गई है पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को तोड़फोड़ कर दी गई है घटना रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है जिसे लेकर सोमवार दोपहर को ठेकेदार की ओर से चार नामजद आरोपियों सहित एक दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दी गई है ठेकेदार का बताया जा रहा है व्यवहार खराब स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग ठेकेदार का व्यवहार भी खराब है वह वाहन मालिकों से जबरन निर्धारित से अधिक शुल्क वसूल ता है जिसके कारण स्टैंड पर आए दिन गाड़ी मालिक और ठेकेदारों के बीच विवाद की घटनाएं सामने आती हैं गांव मुरकी निवासी भरत सिंह गुर्जर ने बताया कि उसने रेलवे स्टेशन गाड़ी पार्किंग का ठेका लिया हुआ है गांव में महलौनी निवासी केशव गुर्जर आए दिन स्टैंड पर अपने परिचित और रिश्तेदारों के फ्री में गाड़ी खड़ी करने का दबाव डालता है फ्री में वाहन खड़ा करने से मना करने पर के सब नाराज हो गया इसी बात को लेकर रविवार सोमवार की रात लगभग 12:00 बजे अपने भाई रामवीर , काचेरा निवासी जीतू मीना, ओर नगला महलौनी निवासी सचिन जाट  सहित करीब एक दर्जन लोगों के साथ एक पिक अप में स्टैंड पर पहुंचा भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि यह सब और उसके साथ आए युवकों ने उसके और साथी नगला खटका निवासी रामवीर के साथ मारपीट की आरोपी कट्टा दिखाकर रामवीर की जेब से ₹12000 और गले की सोने की चैन एवं भरत सिंह की जेब से 11100 रुपए की नकद छीन ले गए स्टैंड पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की! 

इनका कहना है—–
    पीड़ित पार्किंग ठेकेदार की ओर से प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है दोनों पीड़ितों का मेडिकल  मायना कराया गया है आगे की जांच जारी है ! 
थान सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना बयांना, 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/sjta

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *