राहुल एक स्मार्ट, युवा और जिज्ञासु व्यक्ति : पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

राहुल में बुनियादी जोखिम और उनका मूल्यांकन करने की क्षमता

देश में गरीब और गरीब हो रहा, अमीर और अमीर : रघुराम राजन

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी की ‘पप्पू’ छवि दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह एक होशियार आदमी हैं। उन्होंने कहां कि मैंने कई मोर्चों पर उनके साथ बातचीत करते हुए लगभग एक दशक बिताया है। वह किसी भी तरह से ‘पप्पू’ (मूर्ख) नहीं हैं। वह एक स्मार्ट, युवा और जिज्ञासु व्यक्ति हैं।
राहुल में बुनियादी जोखिम और उनका मूल्यांकन करने की क्षमता
दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान रघुराम राजन ने कहा कि मेरे हिसाब से एक व्यक्ति में बुनियादी जोखिम और उनका मूल्यांकन करने की क्षमता और अच्छी समझ होनी चाहिए, और मुझे लगता है कि यह क्षमता और समझ राहुल गांधी में है।

देश में गरीब और गरीब हो रहा
इंटरव्यू में रघुराम ने कहा कि देश में गरीब, और गरीब तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है। रघुराम का कहना था कि कोविड के दौरान जिन अमीरों का काम ऑनलाइन हो रहा था, वे तो ज्यादा अमीर हो गए लेकिन जिन्हें फैक्ट्री में जाकर नौकरी बजानी थी, वे घर में ही पड़े रहे। उन्हें न वेतन मिला, न बोनस। नौकरी गई, सो अलग। कुल मिलाकर निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/p2v3

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *