रांगामाटी रोशनाटुंडा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना हाल बेहाल

5

डुमरी। डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने शनिवार को रांगामाटी रोशनाटुंडा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन का निरीक्षण किया।साथ ही पेयजल सप्लाई में हो रही मनमानी संबंधित जानकारी प्राप्त की।इस दौरान वहां कार्यरत कर्मी ने बताया कि नदी में पानी नहीं होने के कारण प्रति दिन पानी की आपूर्ति नहीं कर पाते हैं।जिस सदस्य ने बताया कि पांच पंचायत क्रमशः रांगामाटी,रोशनाटुंडा, लक्ष्मणटुण्डा,खैराटुण्डा,बालुटूण्डा के दर्जनों गांव को पेयजल सप्लाई देने वाला यह जलापूर्ति योजना हाथी के दांत की तरह साबित हो रहा है,जल ठहराव हेतु नदी में कोई व्यवस्था नहीं की गई है,नदी में निर्माण की गई कुआं के बगल में पानी ठहराव हेतु सीमेंटेड मेड की तरह चेक डैम निर्माण करानी थी जो अब तक नहीं कराई गई। जिस कारण पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है। वही रांगामाटी,बरमसिया,डुगडुगीया,चरकीटोंगरी, तेलियाटुण्डा,ठाकुर टोला,लक्ष्मणटुंडा बीच गली नाथडीह जैसे गांव में अब तक पानी कनेक्शन देने हेतु कहीं पाइप नहीं बिछाया गया है। तो कहीं घर-घर कनेक्शन नहीं की गई है। वहीं इन जगहों में आज तक एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है,जहां पर पहुंची है जैसे गट्टीगढ्ढा,केंदुआडीह,बालूटुंडा,रोशनाटुंडा,कदराडीह, गोठवाटांड,लक्ष्मणटुण्डा,तेलियाटुण्डा,बिरोरडीह इन गांव में नाम मात्र का सिर्फ सप्ताह से लेकर पंद्रह दिन में एक बार पानी दी जाती है,इस भीषण गर्मी में इस तरह का सप्लाई पानी देने में मनमानी करने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है। निरीक्षण के दौरान रांगामाटी पंसस नेहा देवी, वार्ड सदस्य भूनेश्वर ठाकुर उपस्थित थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/zaed

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *