तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म- दवाई खाकर सो गई थी मां, तभी हैवान ले गया उठा

खून से लथपथ पहुंची घर

नयी दिल्ली। बादशाहपुर थाना क्षेत्र में बसी एक झुग्गी में बुधवार रात तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। वारदात के वक्त बच्ची की मां दवाई लेकर सो रही थी। आरोपी बच्ची को उठाकर पास वाली खाली झुग्गी में ले गया और वारदात को अंजाम दिया।
खून से लथपथ बच्ची झुग्गी में वापस आई तो दादी ने चोट का कारण समझकर उसे सुला दिया। बृहस्पतिवार सुबह जानकारी होने पर परिजन थाने पहुंचे। दादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शिकायत में बताया कि बुधवार रात एक युवक को चॉकलेट देने के बहाने बच्ची को पास वाली झुग्गी में ले जाकर वारदात की। घटना के समय बच्ची के पिता काम से फरीदाबाद गए हुए थे। थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है। आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/rp2z

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *