रिक्शा-ई-रिक्शा संघ ने नेपाली ई-रिक्शा के रक्सौल प्रवेश , लगाया प्रतिबंध

नेपाली ई-रिक्शा चालक लगाते हैं रेलवे ढाला पर महाजाम

6

रक्सौल I    भारत-नेपाल सीमा का रक्सौल और बीरगंज सीमाई क्षेत्र है, जिसके कारण नेपाली यात्री वाहनों का आवागमन होता रहता है, जिसमें खास करके टेंपू और ई-रिक्शा का परिचालन है। जिसके बाद भारत और नेपाल के टेंपू और ई-रिक्शा में अंतर यह है कि नेपाली नंबर के ई रिक्शा रक्सौल तक आता-जाता है, परंतु भारतीय ई-रिक्शा आदि नही जाता है। जिसके कारण कुछ रोष भारतीय चालकों में है  अब उनके रक्सौल में प्रवेश के विरोध में स्थानीय रिक्शा चालक और ई- रिक्शा चालक श्रमिक संघ, रक्सौल द्वारा रविवार को संयुक्त बैठक किया गया। नेपाली नंबर के ई-रिक्शा के के आवागमन के कारण रेलवे ढ़ाला पर भरमार से प्रतिदिन जाम लगने, उन्हें मैत्री पुल पर ही रहने, रक्सौल में प्रवेश नहीं करने और नेपाल में ही ई-रिक्शा चलाने, भारतीय नंबर के ई-रिक्शा के लिए रक्सौल में पार्किंग का प्रबंध करने की मांग को लेकर रिक्शा और ई रिक्शा चालक श्रमिक संघ संयुक्त तत्वावधान में उक्त बैठक स्थानीय छठिया घाट पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्रम्हदेव पटेल ने किया। इस दौरान चालकों ने कहा कि हम नगर परिषद को टैक्स भी देते हैं और नेपाली नंबर के ई रिक्शा वालों के मनमानी से पुलिस से मार भी खाते हैं, जबकि नेपाली नंबर के ई रिक्शा वाले रेलवे ढाला पर सुबह से ही महाजाम लगा देते हैं। और गलती से हम चले गए तो मार खा लेते हैं। वहीं उन्होंने ये आरोप लगाया कि ये नेपाली ई-रिक्सा वाले हमलोगों का पैसेंजर ले जाते हैं जिस वजह से हम लोगों के रोजी रोटी पर भी आफत पड़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां तैनात रहे स्थानीय पुलिस की लापरवाही से नेपाली ई-रिक्शा चालक मनमानी करते हैं, जिससे हमलोगो को दिक्कत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी समस्याओं की प्रशासन को अवगत कराएंगे और यदि समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन हमलोग करेंगे। मौके पर राजेश कुमार, इम्तियाज,रमेश कुमार, विक्की कुमार, उपेंद्र यादव, जयराम प्रसाद, विजय कुमार सहित चालक उपस्थित थे, जबकि इस इस दौरान ई रिक्शा का संचालन भी बंद रहा। पूर्व मुखिया मदन पटेल, पूर्व वार्ड पार्षद चीनी राम एवं जदयू नेत्री सह समाजसेवी पूर्णिमा भारती आदि भी उपस्थित रहें।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qcb5

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *