ऋषि बदनपुरा पुनः युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित

मंत्री भजनलाल सहित अनेक ने दी बधाइयाँ

भरतपुर( राजस्थान) ( यतेन्द्र पाण्डेय्) I  राजस्थान राज्य में युवा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव परिणाम घोषित हो हुआ, घोषित चुनाव परिणाम में वैर विधानसभा अध्यक्ष पद पर ऋषि बदनपुरा लगातार दूसरी बार निर्वाचित घोषित किये गये हैं!। ऋषि बदनपुरा प्रदेश में सबसे कम उम्र के युवा विधानसभा अध्यक्ष बने हैं।
ऋषि बदनपुरा के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर  सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं वैर क्षेत्र के  विधायक भजनलाल जाटव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि  तोताराम गुर्जर, पूर्व उप प्रधान महेश मीणा,युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा मोरदा,  वैर प्रधान प्रतिनिधि राहुल, योगेश जिंदल, पूर्व सरपंच रामसुख सैनी, पूर्व सरपंच श्री कान्त शर्मा, सरपंच दिलीप मीणा सहित अनेक राजनीतिक व्यक्तियों ने ऋषि बदनपुरा को बधाइयां दी। ऋषि बदनपुरा के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव के निवास झालटाला(वैर) पहुंचने पर बधाइयां देते हुए सम्मानित किया गया! 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/ecsh

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *