मधुपुर। सीतारामपुर वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल राहुल राज के दिशानिर्देश पर शुक्रवार को निरीक्षक प्रभारी लक्ष्मण मीणि के नेतृत्व मेँ आरपीएफ सीतारामपुर ने सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस सीतारामपुर व चाइल्ड लाइन आसनसोल ने संयुक्त रूप से यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया ।एवं कोऑर्डिनेशन मीटिंग किया महिला एवं बच्चों की सुरक्षा,ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ( मानब तस्करी )ट्रेसपासिंग, नशाखुरानी, यात्रियों की सामान की चोरी, चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोकने ,जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करने बंद रेलवे गेट ना पार करने, ट्रैन पर पत्थर न मारने एवं महिला बोगी में पुरुष को यात्रा ना करने साथ ही मवेशी को रेलवे ट्रैक क पास ना आने देने हेतु अपील किया गया। ताकि कोइ अप्रिय घटना ना घटे मौके पर उप निरीक्षक मदन पासवान, बंटी,सहायक उप निरीक्षक,एस बी. प्रसाफ , कांस्टेबल अलोक कुमार, के. के , मंडल टी.सी गुर्जर,लक्मण कुमार तथा अन्य जवान मौजूद थे!