आरपीएफ, जीआरपी व चाइल्डलाइन  ने संयुक्त रूप से चलाया सुरक्षा जागरूकता अभियान

IMG-20230203-WA0057
मधुपुर। सीतारामपुर वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा  आयुक्त आसनसोल राहुल राज के दिशानिर्देश पर शुक्रवार को निरीक्षक प्रभारी लक्ष्मण मीणि के नेतृत्व मेँ आरपीएफ सीतारामपुर ने सीतारामपुर रेलवे  स्टेशन  पर रेल पुलिस सीतारामपुर व चाइल्ड लाइन आसनसोल ने संयुक्त रूप से यात्री सुरक्षा  जागरूकता अभियान चलाया ।एवं कोऑर्डिनेशन मीटिंग किया महिला एवं बच्चों की सुरक्षा,ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ( मानब तस्करी )ट्रेसपासिंग, नशाखुरानी, यात्रियों की सामान की चोरी, चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से  जंजीर  खींच कर ट्रैन ना रोकने ,जहाँ-तहा रेल  लाइन ना पार करने बंद रेलवे गेट ना पार करने, ट्रैन पर पत्थर न मारने एवं महिला बोगी में पुरुष को यात्रा ना करने साथ ही मवेशी को रेलवे ट्रैक क पास ना आने देने हेतु अपील किया गया। ताकि  कोइ अप्रिय घटना ना घटे मौके पर उप निरीक्षक मदन पासवान, बंटी,सहायक उप निरीक्षक,एस बी. प्रसाफ , कांस्टेबल  अलोक कुमार, के. के , मंडल टी.सी गुर्जर,लक्मण कुमार तथा अन्य जवान मौजूद थे!
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/c5ln

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *