पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आरटीआई के तहत जानकारी नहीं दिए जाने पर खटखटाया राज्य सूचना आयुक्त का दरवाजा
झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से की कानून की रक्षा करने की अपिल
गोड्डा। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा द्वारा मांगी गई सूचना का जवाब नहीं दिए जाने के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने राज्य सूचना आयुक्त का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सूचना के अधिकार कानून की रक्षा करने की मांग की है।
रंजीत कुमार ने कहा कि गोड्डा के पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जनसूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी सह कार्यपालक अभियंता भारतीय संसद द्वारा पारित सूचना का अधिकार कानून की खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। मांगी गई सूचना नहीं देकर विभागीय अधिकारियों की तरफ से इस एक्ट की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
सूचना न मिलने से विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार भी उजागर नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि आरटीआइ दाखिल होने पर घोटालों की परत दर परत खुलने का भय अफसरों को सताने लगता है। यही कारण है कि आरटीआइ का जवाब देने से अफसर कतराते हैं।