गोवर्धन क्षेत्र में मिला राजस्थान से चोरी हुआ ट्रक

पुलिस ने ट्रक तो बरामद कर लिया चोरों का नहीं लगा कोई सुराग

संवादाता-पी.के आर्यन / मथुरा। राजस्थान से चोरी हुए ट्रक को राजस्थान पुलिस ने गोवर्धन से बरामद कर लिया। ट्रक बरामदगी के बाद उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि ट्रक के चोरों का पुलिस को काई सुराग नहीं लगा है। ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम ने ट्रक की बरामदगी कराने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिससे ट्रक को चोरी करने वालों तक पहुंचा जा सके। शनिवार की रात को राजस्थान दौसा के पीपल खेडा पर ट्रक नंबर संख्या आरजे 29 जीबी 1113 खडा हुआ था। शनिवार की रात को चोरों ने ट्रक चोरी कर लिया। ट्रक चोरी हो जाने का पता सुबह चला जब खडे किए गए स्थान पर ट्रक नहीं मिला। इसके बाद ट्रक मालिक दयाराम पुत्र नत्थू सिंह निवासी पीपलखेड़ा दौसा राजस्थान स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। मालिक से हुई पूछताप में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। जीपीएस सिस्टम की लोकेशन की मदद ट्रक तक पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को गोवर्धन थाने की अडीग चौकी क्षेत्र से बरामद कर लिया।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/eb05

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *