
मधुपुर। शहर के मीना बाजार मोहल्ला जाने वाली सड़क पर बुधवार को सड़क के किनारे स्थित विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिरा । पेड़ गिरते समय एक टोटो ई रिक्शा चपेट में आ गया । पेड़ टोटो के ऊपर गिरा।टोटो चालक बाल-बाल बचा। पेड़ की डाली गिरने से टोटो क्षतिग्रस्त हो गया । साथ ही एक बड़ा हादसा टल गया । घटना में विद्युत तार समेत कई केबूल तार और एक घर का दीवार और गेट क्षतिग्रस्त कर दिया । इस घटना के बाद शहर से मीना बाजार मोहल्ला, टिटहियाबांक, गौन्दलीटाड़, भलुआ पहाड़ी आदि गांव जाने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो गया । लोग बाईपास होकर करीब 1 किलोमीटर अधिक दूरी अपने घर जाने के लिए सफर तय करना पड़ा । घटना की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मी आकर बिजली तार को दुरुस्त किया । इधर मोहल्ले वासियों ने कहा कि इसकी सूचना नगर परिषद को दी गई । पास में ही नगर परिषद कार्यालय है । लेकिन घंटो बीत जाने के बाद नगर परिषद से कोई कर्मी घटनास्थल नहीं आए और ना ही पेड़ की डाली हटाए । लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई ।मोहल्ले के लोग आपस आपसी सहयोग से छोटे-छोटे डाली को काटकर टोटो को हटाया। वही इस घटना से हुए छतिग्रस्त टोटो और सड़क के किनारे घर के दीवार और गेट का मुआवजा कौन देगा । इसकी चर्चा मोहल्ले वासियों ने करते रहे । बताया जाता है कि टोटो चालक टोटो चला कर अपना परिवार का भरण पोषण करता था । शहर के अब्दुल अजीज रोड निवासी टोटो चालक मोहम्मद सलीम के समक्ष घटना के बाद आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पेड़ सड़क किनारे है।सुबह 10:00 बजे अचानक पेड़ का आधा हिस्सा का डाली सड़क पर गिर पड़ा । इस बीच आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई । लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर तुरंत लाइन कटवाया । समाचार लिखे जाने तक पेड़ की डाली नहीं हटा जाने से मोहल्ले में आवागमन बाधित है । वही नगर परिषद के नहीं आने से मोहल्ले वासियों में काफी रोष है!
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/z1ob