कहा : उच्च न्यायालय के फैसले ने आज यह दिखा दिया कि जो भी देश के संवैधानिक ढांचे को बदलने या लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास करेगा उसे ऐसे ही मुंह की खानी पड़ेगी

हरियाणा/(वासु के मेहता हरियाणा पॉलिटिकल ब्यूरो प्रमुख):। आम आदमी पार्टी हरियाणा ने दिल्ली सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आए आज के फैसले का स्वागत किया है और इसे दिल्ली के लोगों एवं लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया है। पार्टी ने इस फैसले के लिए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और सभी जजों का शुक्रिया भी अदा किया कि उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा की। साथ ही यह भी कहा कि इस फैसले को देकर दिल्ली के लोगों के साथ आज सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया है। आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अब उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार के कामों में अपनी टांग नहीं अड़ानी चाहिए तथा दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए दिल्ली सरकार की ओर से किये जाने वाले कामों को बिना रोकटोक के पूरा होने देना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब सरकार प्रदेश में बैठे नाकाबिल और भ्रष्टा अफसरों को हटाएगी और उनके स्थान पर ईमानदार व काम करने वाले अधिकारियों को ऊंचे पदों पर बैठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता का काम रोकने वालों को अपने कर्मा का फल भुगतना होगा।
उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं, वे और उनके मंत्री तथा विधायक भाजपा व भाजपा सरकार की आंखों में रडक़ रहे थे। इसी लिए केंद्र सरकार व भाजपा ने पिछले 70 सालों से चले आ रहे संविधानिक ढांचे को बदलने का प्रयास किया और दिल्ली सरकार की सारे अधिकारों को छीनकर उपराज्यपाल के मामध्यम से अपने नियंत्रण में लेने का प्रयास किया था, जिसे आज देश की सर्वोच अदालत ने पूरी तरह से धराशाही कर दिया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार और तेजी से जनहित के काम करेगी। इससे एक लाभ यह भी होगा कि सरकार अपने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम भी कर सकेगी। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से केंद्र सरकार को भी यह सीख लेनी चाहिए कि जो भी देश के लेाकतंत्र को खत्म करने और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगी, उसे इसी प्रकार मूंह की खानी पड़ेगी।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/cotf