कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए सूरज झा द्वारा चौक चौराहे पर की गई है अलाव की व्यवस्था 

स्थानीय के अलावे आते-जाते राहगीरों को ठंड से मिलती है राहत

देवघर। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी सूरज झा द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए देवघर नगर के चौक चौराहे पर की गई है अलाव की व्यवस्था। ज्ञात हो कि कड़ाके की ठंड में जब लोगो को घर से निकालना दूभर हो जाता है तब समाजसेवी सूरज झा द्वारा नगरवासियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए वैसे जगहों पर जहां लोगों का जमावड़ा होता है, लकड़ी की व्यवस्था करायी जाती है जिससे जला अलाव लोगों को ठंड और कनकनी से राहत देती है। इससे आने-जाने वाले राहगीरों को भी ठंड से राहत मिलती है। इस बावत सूरज ने ‘राजनामा’ को बताया कि नगर भ्रमण के दौरान पाया गया कि अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण ठंड से ठिठुरते लोग ठंड से निजात पाने के लिए पुआल अथवा कूट और रद्दी कागज जलाकर काम चलाते हैं। चौंक-चैराहों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है । फलस्वरूप वैसे जगहों को चिन्हित कर उस जगह पर अलाव की व्यवस्था करवाते है। जिससे कई स्थानीय लोगों, रात को रिक्शा, ऑटो चलाने वाला, स्थानीय दुकानदारों समेत आने जाने वाले राहगीरों को ठंड से राहत मिलती है। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/uauc

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *