होसिर स्थित तेनुघाट पेट्रोल सप्लाई कंपनी के सफाई कर्मचारी की संदिग्ध मौत, मुआबजे को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ पंप घेरा

6

गोमिया I  गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होसिर स्थित तेनुघाट पेट्रोल सप्लाई कंपनी के सफाई कर्मचारी रामेश्वर यादव उर्फ ठुकरु 55 वर्ष की शुक्रवार को कार्य करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन व स्थानीय ग्रामीण मुआबजे को लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे और पेट्रोल पंप को बंद करा दिया। वहीं सूचना मिलते ही गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन व अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ पेट्रोल पंप पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। बाद में शुक्रवार की देर रात लगभग 10 बजे जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी,मुखिया पार्वती देवी,मुखिया सावित्री देवी, पंसस गीता देवी व अन्य ग्रामीण,प्रशासन की ओर से सीओ संदीप अनुराग टोपनो,थाना प्रभारी राजेश रंजन,अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद व पेट्रोल पंप संचालक आनंद माणिक की उपस्थिति में एक समझौता वार्ता हुआ। जिसमें तय किया गया कि पम्प संचालक के तरफ से मृतक के आश्रितों को दो लाख रुपए एवं सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बीस हजार रुपए दिया जाएगा। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं ग्रामीणों ने शव को पंप से उठा लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के सफाई कर्मचारी रामेश्वर यादव की रोज की तरह पंप में सुबह काम करने के लिए आया और पंप के पूरे परिषर की सफाई की। इस दौरान कार्य के दौरान ही वह अचेत होकर गिर गया। पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्थानीय एक निजी प्रेक्टिशनर को दिखाया। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत गंभीर है और इसे अविलंब अस्पताल ले जाया जाय। उसके पश्चात कर्मचारियों ने इलाज के लिए बनासो के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ले जाया गया। जहाँ पर भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के परिजन अजय यादव ने बताया कि मेरे दादा रामेश्वर यादव का पंप में सही ढंग से इलाज नहीं कराया गया, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर भाजपा नेता चितरंजन साव, मोहन नायक,विद्यानंद प्रसाद,सुधीर ठाकुर, अमन वर्मा,चित्तरंजन सिंह,बासदेव यादव,टुनटुन राम,कुलदीप राम आदि उपस्थित थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/1cu5

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *