तेजस्वी के करीबी को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

IMG_20221224_153049
हाजीपुर। बिहार में डीजीपी द्वारा जिले के एसपी को किया गया ब्रीफिंग अपराधियों के पीछे दौड़ो नहीं तो अपराधी तुम्हें दौड़ायेंगे का कोई असर अपराधियों पर नहीं पड़ता दिख रहा है, उल्टे बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है। आलम यह है कि सरकार के कद्दावर मंत्री के नजदीकी की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई। मामला लोकतंत्र की जननी के रूप में चर्चित वैशाली जिले से सामने आया है। जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी की दिनदहाड़े 5 गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। साथ ही बिहार पुलिस के इकबाल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजय तिवारी बिजली विभाग के कर्मचारी थे। साथ ही वो हाजीपुर के केदार चौक पर किराना की दुकान भी चलाते थे। आज सुबह वो अपनी दुकान पर थे, उसी समय बाइक सवार अपराधी आए और उसने सिगरेट मांगी। जैसे ही अजय तिवारी सिगरेट निकालने के लिए झुके बदमाशों ने उन्हें एक गोली मार दी। इसके बाद फिर लौटकर आए और चार गोलियां और मार दी। इससे दुकान में अजय तिवारी की मौत हो गई।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाशों की पूरी कारगुजारी कैद है। वीडियो के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी ग्राहक बन दुकान में आए और दुकानदार से सिगरेट मांगी। जैसे ही दुकानदार सिगरेट निकालने लगा, इसी बीच बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। 

एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश
बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार हो कर आए तीन अपराधियों ने अजय तिवारी को पांच गोलियां मारी। अजय तिवारी को चार गोली सीने में तो एक गोली सिर में मारी गई। हालांकि परिजन अजय को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चार साल पहले पिता की भी हुई थी हत्या
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि 4 साल पहले अजय तिवारी के पिता की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। ऐसे में इस घटना के पीछे आपसी रंजिश का शक भी जताया जा रहा है। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/dd8t

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *