श्रावणी मेला के दौरान 24x7 मोड में मीडिया सेंटर रहेगा कार्यरतः उपायुक्त....

राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के सहूलियत व सुविधा हेतु आज दिनांक 06.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आर मित्रा प्रांगण स्तिथ हाईटेक मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि हाईटेक मीडिया सेंटर का निर्माण आप सभी की सुगमता व सहयोग के लिए किया गया है। साथ ही आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा वातानुकूलित मीडिया सेंटर में आप सभी की सहूलियत हेतु कम्पयूटर सिस्टम, प्रिंटर, इंटरनेट, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि इंतजाम किये गए है। उपायुक्त ने कहा कि मेला के दौरान 24×7 महत्वपूर्ण सूचनाओं का सम्प्रेषण होता है, ताकि श्रद्धालुओं को मेला से संबंधित सभी जानकारी मिलती रहे। ऐसे में आर0मित्रा प्रागंण में बने मीडिया सेंटर का संचालन पूरे श्रावण माह तक व्यवस्थित रूप से किया जायेगा। साथ ही मीडिया सेंटर से प्रतिदिन मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी आमजनों तक पहुचाने का कार्य करेगा। आगे उपायुक्त ने आर मित्रा प्रांगण स्तिथ सूचना सह सहायता केंद्र का निरीक्षण कर कार्य करे रहे उद्घोषक से बातचीत करने के अलावा प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।