प्यार के खौफनाक अंत की दिल दहला देने वाली वारदात

एयरहोस्टेस की मौत मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात और फिर प्यार 

12d1-15-1

बेंगलुरु। लड़की एयर होस्टेस, लड़का इंजीनियर, डेटिंग एप से प्यार और फिर बालकनी से गिरकर लड़की की मौत… प्यार के खौफनाक अंत की दिल दहला देने वाली यह वारदात कर्नाटक के हाईटेक सिटी बेंगलुरु से सामने आया है। मृतका की पहचान 28 साल की अर्चना धीमान के रूप में हुई है। अर्चना मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की रहने वाली थी। दुबई में एक अच्छी एयरलाइन कंपनी में एयर होस्टेस का काम करती थी। बेंगलुरु में उसका दोस्त और बॉयफ्रेंड काम करता था। जिससे मिलने वो पहुंची थी। इसी दौरान लड़की की बॉयफ्रेंड के फ्लैट से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। इस घटना में अब मृतका की मां ने दावा किया कि उनकी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड ने धक्का दिया था। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया है। प्रेमी की पहचान आदेश नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हुई है। आदेश केरल का रहने वाला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु में एयरहोस्टेस मौत की जांच में साजिश का खुलासा हुआ है। 11 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए बेंगलुरू गई एयरहोस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट से कूदकर मौत हो जाने की घटना सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक, वे इसे हत्या का मामला मान रहे हैं। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/b22b

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *