61 कन्याओं की कलश यात्रा के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ

4

जामा I जामा के चिकनियां दुर्गा मंदिर प्रांगण  में सोमवार को नव निर्मित राम सीता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें रघुवर दयाल शुक्ला को मुख्य यजमान बनाया गया है। नोनीहाट जरमुंडी से आये पंडित दिनेश मिश्रा,पंडित निखिल मिश्रा, पंडित सूरज मिश्रा, पंडित रवि मिश्रा के द्वारा कलश यात्रा का कार्यक्रम चिकनियां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुआ। कुंवारी कन्याओं द्वारा गांव के ही तेली टोला तालाब से जल भरकर दुर्गा मंदिर स्थित नव निर्मित मंदिर में लाया गया। उसके पश्चात सभी कन्याओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें आसपास के गांव सहित चिकनियां के ग्रामीणों ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया। दुर्गा मंदिर सहित पुरा गांव  दिनभर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार को कलश यात्रा एवं पूजन, मंगलवार को राम सीता प्रतिमा को पुरा गांव भ्रमण कराकर महास्नान के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा सह अधिवास एवं रात्रि में भजन कीर्तन बुधवार को अनुष्ठान सह खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर सह प्रतिमा स्व.श्री राम उपाध्याय की धर्म पत्नी जानकी उपाध्याय के कर कमलों से किया गया है। पुजा कार्यक्रम में सुरेश मंडल, डॉ॰ रामानंद साह, रामेश्वर मंडल, सुधिर भंडारी, संतोष मंडल सहित ग्रामीणों ने काफी सहयोग कर रहे हैं।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/z7qh

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *