बालासोर ट्रेन हादसे में घायल के परिजनों ने मुआवजा की मांग की

11111111111

जामा I जामा थाना क्षेत्र के लगला पंचायत के तरबंधा गांव के घायल मनित कुमार उम्र 20 वर्ष के परिजनों ने मंगलवार को स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। जानकारी के अनुसार घायल मनित बंगलुरू से घर लौटने के क्रम में बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हो गया था। मनित के परिजनों ने बताया कि उसका इलाज मैथनीपुर हॉस्पिटल में चल रहा था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह तरबंधा गांव लौट आया है। लेकिन परिजन अब मुआवजा की मांग को लेकर इधर उधर भटक रहे हैं।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/xz8l

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *