देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के छोटा धोवाना निवासी दिवंगत संतोष चौधरी की पत्नी मीरा देवी ने अपने ही थाना क्षेत्र के चरकी पहडी़ निवासी गोपाल चौधरी उम्र 35 वर्ष ,बजरंगी चौधरी उम्र 25 ,महादेव चौधरी उम्र 45 वर्ष ,दीपक चौधरी उम्र 20 वर्ष , मंटू चौधरी उम्र 35 वर्ष ,पर पैसा मांगने, मारपीट व गाली गलौज करने ,सामान लेकर भागने पिस्तौल का भय दिखाने, अभद्र व्यवहार करने ,बीच बचाव में आए पिता को माथा में मारकर जख्मी करने ,जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी। पीडि़ता के अनुसार घटना 19 जनवरी 2023 दिन के करीब सुबह 8 बजे की बताई। लिखित शिकायत देने के समय पिता व पुत्री साथ में थे ।