जरमुंडी में पंचायत संसाधन दल का तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

IMG-20221228-WA0011
बासुकीनाथ। जरमुंडी प्रखंड स्थित डाक बंगला भवन परिसर में मंगलवार से तीन दिवसीय जन योजना अभियान (पीपल्स प्लान कैंपेन) के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल जीपीएफटी द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के रूप में प्रत्येक पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया, दो वार्ड सदस्य, 11 जलसहिया, रोजगार सेवक और स्वास्थ्य सहिया शामिल थे। पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर जान सोरेन के द्वारा प्रशिक्षण उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत विषयगत रणनीति, सतत विकास के 17 लक्ष्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना में जोड़ने संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ में यह भी जानकारी दी गई कि वह कौन सी रणनीति योजना ली जाए, जिसमें हमारा ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अरविंद कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कन्हैया लाल झा, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज, प्रखंड समन्वयक एसबीएम गौतम कुमार व अन्य मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/3vsc

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *