आमजन महंगाई राहत कैम्पों में पंजीयन कराकर योजनाओं का उठायें लाभ: पर्यटन मंत्री

पर्यटन मंत्री ने जनसुवाई कर फरियादियों की समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण

अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के दिये निर्देश

भरतपुर(राजस्थान)( यतेन्द्र पाण्डेय्)। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सोमवार को पंचायत समिति कुम्हेर परिसर में भारी संख्या में आये फरियादियों की परिवेदनाओं का जनसुनवाई कर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई के दौरान डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु पर्यटन मंत्री को अपनी समस्याओं के आवेदन दिये।
जनसुनवाई के दौरान अस्वतान से बिरहरू जाने वाली सड़क मार्ग में घटिया सामग्री लगाने की भी शिकायत पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण में घटिया सामग्री की जांच करने और अधिकारियों को निर्माण कार्यों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपयोग में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान चंबल परियोजना एवं पेयजल की समस्याओं के सम्बंध में बार-बार प्रकरण प्राप्त होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों को समय पर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चंबल परियोजना को गति देकर समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनसुनवाई में रोडवेज बस चलाने की मांग को लेकर आये परिवाद पर पर्यटन मंत्री ने विगत सुनवाईयों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रोडवेज विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कुम्हेर कस्बेवासियों द्वारा आमरास्तों में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर पर्यटन मंत्री ने नगर पालिका ईओ कुलदीप सिंह फौजदार को कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए जिससे आमजन को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।
पर्यटन मंत्री ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संचालित महंगाई राहत कैम्पों में पंजीयन कराकर राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ उठायें जिससे आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके।
जनसुनवाई में बिजली, पानी, रास्तों पर अतिक्रमण, अवैध रूप से नल कनेक्शन, सड़क मरम्मत कार्य तथा पुलिस संबंधित परिवाद आये।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर, उपखंड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीणा, विकास अधिकारी कुम्हेर मोहन सिंह, नगरपालिका कुम्हेर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रधान कविता फौजदार, नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन महेन्द्र सिंह जाटव श्यामवीर, लाखन सिंह हिंगोली, राजेश नींबो सरपंच, उदयवीर सरपंच, सरपंच कलुवा जाटव, सरपंच मनोज शर्मा, आदि रहे मौजूद रहे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qlxv

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *