अलीगढ़। लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में 16 जनवरी को सवार हुई महिला को परिचित टीटीई ने नशीला पानी पिलाकर एसी कोच में साथी के साथ दुष्कर्म किया था। महिला ने शनिवार को आरोपी टीटीई व उसके साथी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। रेलवे ने आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया है। रविवार को जीआरपी ने आरोपी टीटीई को घर से गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जबकि उसका साथी फरार बना हुआ है। आरोपियों ने पानी में नशीला पदार्थ देकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
चंदौसी की महिला 16 जनवरी की रात आठ बजे दो साल के बेटे के साथ रेलवे स्टेशन पर लिंक एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी। तभी महिला का परिचित टीटीई पहुंचा और कहा कि अलीगढ़ में उसकी ड्यूटी है इसलिए वह एसी कोच में बैठ जाए। आरोपी ने महिला को खुली बोतल का नशीला पानी पिला दिया था और अपने साथी के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया था।
महिला ने 21 जनवरी को टीटीई राजू सिंह व उसके साथी के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। रविवार को जीआरपी ने आरोपी टीटीई को आवास विकास स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसा न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। जबकि टीटीई का साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने आरोपी टीटीई राजू सिंह को निलंबित कर दिया है।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/fn26