बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है ‘तू झूठी मैं मक्कार’

tu-jhoothi-main-makkaar-photos-images-2023012357904600
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में फ्रेश जोड़ी फैंस को काफी दिलचस्प लग रही है। लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी 8 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग भी काफी शानदार रही और फिल्म अब जमकर कमाई कर रही है। इसी के साथ पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं, तू झूठी मैं मक्कार के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। आइए, जानते हैं कि फिल्म ने कितना बिजनेस किया है।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन यानी बुधवार को भारत में कुल 15.73 करोड़ रुपये कमाए। तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले काफी गिरावट आई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तू झूठी मैं मक्कार के गुरुवार के कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/t9w2

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *