
मुंबई। टीवी की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सीरियल ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने टीवी सीरियल के सेट पर मेकअप रूम में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सेट पर ही लगाई फांसी
जो खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही है उसके मुताबिक टुनिशा ने शो के सेट पर ही ये कदम उठाया और शो के लीड एक्टर के मेकअप रूम में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। जैसे ही उनका शव किसी ने फंदे से लटका हुआ देखा तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। टुनिशा ने ऐसा क्यों किया और इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या वजह रही होगी फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सेट पर इस तरह का कदम उठाने से हर कोई दंग रह गया है। टुनिशा महज 20 साल की थीं और इतनी कम उम्र में ही चर्चित शो में उन्हें लीड रोल निभाने का मौका मिला। ऐसे में ये उनके लिए काफी अच्छा समय था। वो फेमस होती जा रही थीं।
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
अली बाबा- दास्तान ए काबुल में मरियम का किरदार निभाने वालीं टुनिशा पहले भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं। चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इस्क सुभानअल्लाह जैसे शो में दिखीं। तो इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं। कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी व नजर आईं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने उनके बचपन का रोल निभाया था।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/7rw7