पोखर में मिट्टी भरवाए जाने के मामले पर रोक लगाने के लिए बीस सूत्री उपाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

11

देवघर I जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष कार्यालय में   देवघर शहर के शहीदा आश्रम रोड स्थित गोशाला क्षेत्र के मोहल्ले वासियों द्वारा  गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत् गौशाला के अंतर्गत पड़ने वाली पोखर को मिट्टी से भरने एवं पोखर के अगल-बगल के पेड़ों की कटाई के संबंध में एक आवेदन उपाध्यक्ष मुन्नम संजय को देकर इस पर तत्काल रोक लगवाने एवं दोषियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कराने का आग्रह किया है।गौशाला के इर्द-गिर्द चारों तरफ रहने वाले मोहल्लेवासियों के हस्ताक्षरित आवेदन में जिक्र किया है कि गौशाला एवं गौशाला से संबंधित जमीन एवं तालाब का निर्माण गायों के चारा पानी हेतु किया गया था। साथ ही साथ आस पास चारों ओर के जल स्तर को बनाये रखने, सामाजिक प्रयोग करने के लिए बनाया गया है। इस तालाब में हम सभी मोहल्लेवासी विगत 30 वर्षों से चैती छठ एवं कार्तिक छठ करते आ रहे हैं। जहाँ  सरकार का नित्य यह प्रयास रहता है कि जल स्तर को कैसे बरकरार रखा जाय। इसलिए मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग बनाने का प्रावधान किया है। वैसे में गौशाला का तालाब भरना उसमें लगे पेड-पौधों को काटना अवैद्य और अमानवीय है। गौशाला परिसर में स्थित तालाब का भरना एवं पेड़-पौधों की कटाई अविलम्ब बंद हो तथा तालाब का जिर्णोद्धार कर उसमें घाट बनवाया जाय। ताकि गौशाला परिसर के इर्द-गिर्द चारों और रहने वाले मोहल्लेवासियों का जल स्तर बरकरार बना रहे और सामूहिक पर्व छठ जो पूर्व से वहाँ होता आ रहा है,भविष्य में भी होता रहे। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपायुक्त-सह-सदस्य सचिव जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति देवघर को यथाशीघ्र जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया,जिसकी कापी अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष गौशाला प्रबंधन समिति को भेजी गई। आवेदकों में मुख्य रूप से वैद्यनाथ सिंह,विनय सिंह,सुनील कुमार झा,बुलबुल रजक,रामानंद सिंह,अर्जुन मोदी,मुकेश सिंह,जे के सिंह,संदीप जयसवाल,एस सिंह आदि हैं। इस दौरान दिनेश कुमार मंडल सदस्य जिला बीस सूत्री देवघर,नरेश यादव,राहुल राज आदि मौजूद थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/7y11

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *