बासुकीनाथ। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ- देवघर मुख्य सड़क मार्ग में दुधानी गांव के पास हाइवा के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बासुकीनाथ नंदी चौक स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान देवघर जिलान्तर्गत पालोजोरी थाना क्षेत्र के यमुना गांव निवासी हेमंत चौड़े (24वर्ष) पिता सनातन चौंड़े एवं वकील चौंड़े (26वर्ष) पिता प्रधान चौंड़े के रूप में की गई है। जिसमें वकील चौंड़े की स्थिति गंभीर बताई जाती है। वही बाइक सवार युवकों को धक्का मारने वाला गिट्टी से लदा हाइवा दुमका से देवघर की ओर जा रही थी। दुधानी के पास बाइक सवार युवकों को धक्का मारकर मौके से भाग निकली। इधर सूचना मिलने पर हाइवा को तालझारी थाना क्षेत्र में जब्त कर लिये जाने की बात बताई जा रही है।