एसकेएमयू में 7 जुलाई 2023 से शुरू होगा यू.जी का नामांकन

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विमल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 4 जुलाई को पूर्वाहन 3 बजे से कुलपति कांफ्रेंस हॉल में एडमिशन कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी हैं. यह मीटिंग चांसलर पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में यू.जी. नामांकन शुरू करने के लिए बुलाया गया था. आज के मीटिंग में यह निर्णय लिए गया की सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत, सम्बद्ध एवं मॉडल महाविद्यालयों में यू.जी प्रोग्राम में नामांकन के लिए दिनांक 07.07.23 से  चांसलर पोर्टल खोला जायेगा. नामांकन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसका आधिकारिक वेबसाइट: www.jharkhanduniversity.nic.in है.

नामांकन कार्यक्रम: 

नामांकन फॉर्म भरने के लिए चांसलर पोर्टल खोले जाने की तिथि: 07 जुलाई से 20 जुलाई, 2023 तक 

पहला मेरिट लिस्ट प्रकाशित: 21 से 22 जुलाई, 2023 तक ।

पहला मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन की तिथि: 24 से 29 जुलाई, 2023 तक ।

पहला मेरिट लिस्ट के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2023 तक ।

दूसरा मेरिट लिस्ट प्रकाशित: 31जुलाई  से 1 अगस्त,2023 तक ।

पहला मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन की तिथि: 2 अगस्त से 5 अगस्त, 2023 तक ।

दूसरा मेरिट लिस्ट के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 6 अगस्त, 2023

कक्षाएं शुरू होने की तिथि: 7 अगस्त, 2023

वैसे छात्र-छात्राएं भी ले सकते है नामांकन जिन्होंने नहीं दिया है सीयूईटी-यूजी परीक्षा.

आज के मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन लेने का मौका दिया जाएगा, चाहे उन्होंने सीयूईटी-यूजी की परीक्षा दिया हो अथवा नहीं. विश्वविद्यालय प्रशासन का इस निर्णय के बाद अब वैसे सभी छात्र-छात्राएं भी यू.जी. प्रोग्राम  में नामांकन ले पायेंगे जिन्होंने सीयूईटी का परीक्षा नहीं दिया है. 

नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से करना होगा ऑनलाइन आवेदन.

विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत, सम्बद्ध एवं मॉडल महाविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए छात्र- छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

इस निर्णय पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. विमल कुमार सिंह ने कहा: छात्र हित को देखते हुए आज के बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में वैसे सभी छात्र-छात्राएं भी नामांकन ले सकते है, जिन्होंने सीयूईटी-यूजी  की परीक्षा नहीं दिया है. 

इस मीटिंग में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डी. एस. डव्लू. डॉ. संजय कुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र के एस चौधरी, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. जयनेंद्र यादव, डॉ. निलेश कुमार, डॉ. स्नेहलता मुर्मू, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. राहुल कुमार संतोष, डॉ. इन्द्रा तिवारी, डॉ. के पी यादव, डॉ. मेरी मार्गरेट टुडू, डॉ. एस के सिंह, डॉ. आर. खान, डॉ. राजीव केरकेटा, डॉ. पूनम हेम्ब्रम, सूरज पाठक आदि उपस्थित थे.

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/msli

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *