आगामी 29 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंचेंगे जिसको लेकर जिले के गांधी मैदान में तैयारियां जोर शोर से चल रही है

लखीसराय। आगामी 29 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंचेंगे जिसको लेकर जिले के गांधी मैदान में तैयारियां जोर शोर से चल रही है। तैयारियों का जायजा लेने नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहार बीजेपी की एक टीम गांधी मैदान पहुंची। जहां चल रही तैयारियां का जायजा लिया। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने बताया कि अमित शाह 29 तारीख को सबसे पहले अशोकधाम मंदिर पहुंचेंगे जहां पूजा अर्चना कर मंदिर ट्रस्ट के लोगों से मिलकर केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को साक्षा करेंगे। इसके बाद मुंगेर लोकसभा कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद गांधी मैदान पहुंच कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे। वहीं नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये चुनावी सभा नहीं है बल्कि संगठनात्मक बैठक एवं आम सभा है जिसके माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों को एक संदेश देंगे। आज बिहार जिस तरह से आतंकवाद, उग्रवाद और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोगों को बीच आकर  आतंकवाद, उग्रवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त का संदेश देंगे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/o89y

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *