पुलिस कस्टडी में डॉन अतीक और अशरफ की गोली मारकर की हत्या

नई दिल्ली। उŸार प्रदेश के प्रयागराज में धूमनगंज इलाके में शनिवार देर रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज पुलिस आज यानी शनिवार की रात लगभग 9 बजे कसारी मसारी जंगल ले गई थी। पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर दो पिस्टल और 5 विदेशी मैग्जीन बरामद की है। इसके बाद ही दोनों भाइयों पर फायरिंग की गई।
17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर था अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ उमेशपाल हत्याकांड मामले में 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर चल रहा था। शनिवार रात करीब नौ बजे पुलिस माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज पुलिस आज यानी शनिवार की रात लगभग 9 बजे कसारी मसारी जंगल ले गई थी। पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर दो पिस्टल और 5 विदेशी मैग्जीन बरामद की है। इसके बाद ही दोनों भाइयों पर फायरिंग की गई।
अतीक की पडोसी ने लगाया हत्या कराने का आरोप
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज काल्विन अस्पताल के पास अतीक और अशरफ पर गोली चलाई गई। हमले में दोनों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एक महिला ने रोते हुए कहा कि अतीक और अशरफ की हत्या कराई गई है। यह महिला अतीक की पडोसी बताई जा रही है। घटना के एक घंटे बाद मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।
मीडिया और पुलिस के रहते कर दी हत्या
पुलिस की अभिरक्षा में जब मीडिया से डॉन ब्रदर अपनी बात कर रहा था इसी दौरान लाइव हत्या कर दी गयी इसकी तस्वीर देशर भर में वायरल हो रही है पुलिस की अभिरक्षा में किसी की हत्या होने से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/7pt3

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *