
लखीसराय। भाजपा विधान मंडल दल के नेता सह लखीसराय विधायक विजय सिन्हा ने श्रावण के पावन माह के प्रथम दिन लखीसराय सहित पूरे बिहार वासियों के सुख-शांति और समृद्धि के लिए लखीसराय स्थित बाबा इन्द्र दमनेश्वर महादेव अशोक धाम में पूजा-अर्चना किया साथ ही श्रावणी मेला का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर वर्षाें से श्रद्धालुओं की मांग को लेकर 2 करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा सरोवर और घाट निर्माण की घोषणा किया। श्री सिन्हा ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि लखीसराय का अशोक धाम बिहार के मिनी देवघर के नाम से विख्यात है और प्रत्येक वर्ष श्रावण के महिने में लाखों-लाख श्रद्धालु यहां जल चढ़ाने आते हैं, लेकिन विभागीय उदासिनता के कारण अशोक धाम को पर्यटन स्थल घोषित करना तो दूर सरोवर और घाट का निर्माण तक नहीं हो सका है, जबकि मेरे द्वारा कई बार अशोक धाम, मां बाला त्रिपुर सुंदरी एवं श्रृंगी ऋषि धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने हेतु एवं अशोक धाम में सरोवर और घाट निर्माण को लेकर सरकार को पत्र लिखा है। श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार विरासत-सांस्कृती और तपस्वियों की कर्म भूमि है और यहां कई प्राचीन धरोहर आज भी मौजूद है लेकिन सरकार की उदासिनता और मुख्यमंत्री के अपने दीवा स्वप्न के कारण ना तो उन धरोहरों को संरक्षित ही किया जा रहा है और ना ही पर्यटन के क्षेत्र में कोई कदम ही बढ़ाया जा रहा है, जिससे बिहार के बहुत सारे धरोहर क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं, जो हम सभी बिहार वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री सिन्हा ने कहा कि लखीसराय का स्थानीय विधायक होने के नाते यहां की हर छोटी-बड़ी समस्या को दूर करने हेतु प्रयास करना मेरा दायित्व है और मैं इसके लिए सदैव तत्पर हूं। श्री सिन्हा ने श्रावणी मेला के उद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सरोवर और घाट निर्माण के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत अपने विधायक फंड से 02 करोड़ रूपये देने का घोषणा किया।