गाडवाल के निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप सीमेंट एवं बोल्डर का नहीं हो रहा है प्रयोग।
सड़क के किनारे गड्ढा होने से गंभीर हादसा होने की संभावना।

बेरमो / प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना III के बैच-1 के तहत लगभग 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से बन रही पेटरवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खत्री टोला से चरगी चौक भाया चरगी तक पथ निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के कहा ठेकेदार मनमानी तरीके से सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है
पंचायत समिति प्रतिनिध राधेश्याम राम,उप मुखिया प्रतिनिधि अबोध महतो, टुसु महतो, वीरेंद्र कुमार मुर्मू, आशानंद कुमार महतो सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बन रही गाड़वाल के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप ठेकेदार के ऊपर लगाया है। कहा कि गाड़वाल के निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार सीमेंट, पत्थर सहित अन्य सामग्रियों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है साथ ही गाडवाल के निर्माण में बोल्डर का प्रयोग किया जाना चाहिए परंतु छोटा-छोटा धूल युक्त मेटल का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सड़क के निर्माण के दौरान सड़क के बगल गड्ढा कर मिट्टी को सड़क किनारे डाल दिया जाता है। जिसके कारण सड़क के दोनों और खाई नुमा गड्ढा बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क आदिवासी बहुल क्षेत्र से होकर गुजरता है। आदिवासियों का आवागमन इसी सड़क के माध्यम से रात दिन होती हैं। जहाँ वे मजदूरी कर रात को वापस घर लौटते हैं। सड़क के किनारे खाई नुमा गड्ढा बन जाने के कारण गंभीर हादसे हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी ठेकेदार को दी गई है परंतु ठेकेदार ग्रामीणों की बात अनसुना करते हुए लगातार कार्य कर रहे है।
—————–
मामले पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने मोबाईल (9431060119) से जानकारी देने के बाद कहा कि सड़क निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार होना चाहिए। मामले की जांच की जाएगी।
——————
मामले पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल महतो ने कहा कि सड़क के किनारे गड्ढा कर मिट्टी को सड़क किनारे डालना सरासर गलत है। एस्टीमेट में इस तरह का कतई प्रावधान नहीं होता है। इसके लिए उसे अन्य स्थान से मिट्टी काटकर सड़क किनारे डालने का प्रावधान है।
——————
मामले पर विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो ने कहा कि निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीण के द्वारा लगाया जा रहा है तो इस पर जांच होनी चाहिए। सड़क किनारे गड्ढा करना गलत है। सड़क निर्माण के दौरान यह कतई प्रावधान नहीं होता कि सड़क किनारे मिट्टी को काटकर डाला जाए।
—————–
मामले पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों को गलत काम का जोरदार विरोध करना चाहिए।विभाग को जांच कर उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।