खिलाड़ियों के समर्थन में सांगवान खाप के प्रत्येक गांवों से दिल्ली पहुंचेंगे ग्रामीण : सोमबीर सांगवान

10 CKD 05
चरखी दादरी जयवीर फौगाट I देश की राजधानी में जंतर मंतर पर चल रहे रेसलिंग खिलाड़ियों के धरने को लेकर आज जिले की सांगवान खाप के पदाधिकारियों व कन्नी प्रधानों की पंचायत गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर बुधवार को खाप प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया कि खिलाड़ियों के समर्थन में सर्वजातीय सांगवान खाप के प्रत्येक गांवों से ग्रामीण दिल्ली पहुंचेंगे। इसके लिए खाप द्वारा गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रतिदिन दो-दो गांवों से ग्रामीणों का जत्था दिल्ली पहुंचेगा। साथ ही निर्णय लिया कि जब भी जरूरत होगी सांगवान खाप एक काल पर दिल्ली कूच करने को तैयार रहेगी।
सांगवान खाप के सचिव नरसिंह सांगवान डोहकी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में खाप के सर्वजातीय पदाधिकारियों के अलावा कन्नी प्रधानों ने दिल्ली में बैठे खिलाड़ियों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में कहा कि खिलाड़ी देश की शान हैं और सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं करना दुर्भाग्य है। ऐसे में सांगवान खाप खिलाड़ियों की आर-पार की लड़ाई तक साथ रहेगी। इस मौके पर सचिव नरसिंह डोहकी, कन्नी प्रधान दिलबाग सिंह बिरही, सूरजभान झोझू, राम सिंह तिवाला, आजाद सांगवान अटेला, बिल्लू मानकावास, रविंद्र छपार, ईश्वर सिंह पैंतावास, सरपंच संदीप खेड़ी बूरा, अंकित बादल, नफेसिंह बिंद्राबन, कमल कुब्जानगर, राकेश डोहकी, विकास शिशवाला, अशोक पिचौपा, दीपक टोडीनगर, सुरेश यादव गुडाना, हरपाल बरसाना, सुरेंद्र कुब्जानगर, प्रेम डोहकी आदि थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/70ur

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *