राहुल जी के संदेश ‘डरो मत’ के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय गोड्डा में कांग्रेसियों ने फहराया तिरंगा

IMG-20230130-WA0039
गोड्डा। भारत जोड़ो यात्रा दिनांक 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई। भारत जोड़ो यात्रा 3970 किलोमीटर 12 राज्य और2 केंद्र शासित प्रदेश होते हुए आज 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त हुआ। जिस के उपलक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी गोड्डा के  जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया ।
जिला जज दिनेश प्रसाद यादव ने पर्ची बांटते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस राहुल गांधी के संदेश को सुनाया । दिनेश यादव ने राहुल गांधी का संदेश पढ़ते हुए बताया।  ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस पदयात्रा में राहुल जी के साथ करोड़ों भारतीयों ने हिस्सा लिया। यह कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण यात्रा थी, और इस यात्रा के दौरान आप सभी ने जो प्यार और स्नेह राहुल जी एवम कांग्रेस पार्टी को दिया उससे पुरी पार्टी आप सभी का शुक्रगुजार है।
इस यात्रा के दौरान राहुल जी ने आप सब के विचारों और आपकी परेशानियों को बहुत ही ध्यान से सुना। 
आज भारत गहरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। युवा बेरोजगार है, मंहगाई आसमान छू रही है। किसान कर्ज के बोझ तले दबा है, और देश की सारी संपत्ति चंद उद्योगपतियों के जेब में है। आज भारत में लोगों को उनकी नौकरी जाने का डर है, उनकी आय कम होती जा रही है, और बेहतर भविष्य का उनका सपना टूटता जा रहा है। देश में चारों तरफ निराशा का माहौल है।
दिनेश ने कहा आज हमारी विविधता भी खतरे में है। कुछ विभाजनकारी ताकतें हमारी विविधता को हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से, एक भाषा को दूसरी भाषा से, और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है। ये विभाजनकारी ताकतें जानती है कि लोगों के दिलों में असुरक्षा और डर पैदा करके ही वो समाज में नफ़रत के बीज बो सकते हैं। लेकिन इस यात्रा के बाद मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि नफरत की राजनीति की अपनी सीमायें हैं और “यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती।
राहुल जी सड़क से लेकर संसद तक प्रति दिन इन बुराइयों के खिलाफ़ लड़ेंगे। राहुल जी ने एक ऐसा भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया है जहाँ हर एक भारतीय के पास सामाजिक खुशहाली के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि के समान अवसर हो । जहाँ किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले, युवाओं को रोजगार मिले, छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों को प्रोत्साहन मिले, डीजल-पेट्रोल सस्ता हो, रुपया डॉलर के सामने मजबूत हो, और गैस सिलिंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक न हो।
आज हर भारतीय ये महसूस कर रहा है कि आपसी नफ़रत और झगड़े हमारे देश के विकास में बाधक है। 
मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि हम सब समाज में बुराई पैदा करने वाले जाति, धर्म, क्षेत्र, और भाषा के मतभेदों से ऊपर उठेंगे। हमारी महानता ‘विविधता में एकता’ की हमारी पहचान है। 
राकेश रोशन ने कहा राहुल जी साफ़ संदेश है – डरो मत! अपने दिल से डर को निकाल दो, नफ़रत अपने आप हमारे समाज से खत्म हो जाएगी।
इस यात्रा ने मुझे आप सब के हक में लड़ने के लिए एक नई ताकत दी है। ये यात्रा राहुल जी के लिए एक तपस्या थी। 
इस यात्रा ने मुझे सिखाया जीवन का लक्ष्य एक ही है- हक़ की लड़ाई में कमजोरों की ढ़ाल बनना। 
वही श्रीमती बिंदु मंडल जी ने कहा जिनकी आवाज दबाई जा रही है उनकी आवाज उठाना। मेरा सपना हमारे देश को अँधेरे से उजाले की ओर, नफ़रत से मोहब्बत की ओर, और निराशा से आशा की ओर ले जाना है। इस लक्ष्य को पाने के लिए मैं भारत को एक महान संविधान देने वाले हमारे महपुरुषों के बताये हुए सिद्धांतों और मूल्यों को अपना आदर्श बनाकर आगे बढूंगी।
प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा कांग्रेस परिवार पिछले 137 सालों से भारत के प्रगति के लिए समर्पित है चाहे आज़ादी की लड़ाई हो, आज़ादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोना हो, या फिर आजाद देश को सामाजिक, आर्थिक, और वैज्ञानिक ऊंचाईयों पर ले जाना हो। कांग्रेस ने हर मुश्किल समय में भारत को जोड़ने का काम किया है। आज फिर भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमे एकता और भाईचारे का सन्देश घर घर तक ले जाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की है।
 आप सब इस अभियान का हिस्सा बनें और कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़कर एक ऐसे स्वर्णिम भारत के निर्माण में हमारा साथ दें जहाँ हर भारतीय के पास सपने देखने और उन्हें पूरा करने के समान अवसर हों।
मौके पर उपस्थित बिंदु मंडल, राजीव मिश्रा राकेश रोशन, जितेंद्र मेहरा, विनय ठाकुर ,तापस घोसाल, सोनी सिंह, विजय तिवारी, ब्रह्मदेव , यहया अंसारी, जितेंद्र झा, पंकज चौधरी, अमरेंद्र कुमार अमर, वेणु चौबे सुशीला देवी सच्चिदानंद साह
 एवं कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/6irg

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *