कोडरमा में नए अतिरिक्त 50 आंगनबाड़ी केंद्र का हो सृजन - रविंद्र शांडिल्य

कोडरमा। झारखंड सरकार की मंत्री जोबा मांझी महिला एवं बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग कोडरमा जिला के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान और कोडरमा परिसदन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जन समस्याओं से अवगत हुई संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला उपायुक्त आदित्य रंजन को आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कार्य पर ध्यान देना है ना कि दूसरों के टीका टिप्पणी पर जनता की समस्याओं के समाधान कराना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता अभी से ही लोकसभा की चुनाव के लिए कमर कसें बैठक के पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रविंद्र शांडिल्य पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कोडरमा ने आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर अतिरिक्त नए 50 आंगनबाड़ी केंद्रों के सृजन का प्रस्ताव की मांग रखा साथ ही जर्जर आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत तथा पेयजल की समुचित सुविधा की मांग रखा उक्त मांग के आलोक में मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि झारखंड राज्य में 1000 अतिरिक्त नए आंगनवाड़ी केंद्रों का सृजन किया जाएगा जिसमें कोडरमा भी शामिल है इस अवसर पर उपायुक्त कोडरमा आदित्य रंजन उप विकास आयुक्त श्री ऋषिकेश एवं कोडरमा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा वही झारखंड मुक्ति मोर्चा से जिला सचिव वीरेंद्र पांडे केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय अशोक कुमार संजय कुमार साजन बैजनाथ मेहता पवन माइकल कुजुर इस्लाम अंसारी गणेश राय निर्मला तिवारी रेखा देवी ब्यूटी कुमारी गोविंद बिहारी धर्मेंद्र यादव दुलारी देवी राखी देवी सुनैना तिवारी उमेश राम आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।