15 लाख से निर्मित दो सड़कों का जिप सदस्य ने किया उदघाटन

8

चकाई  I  चकाई प्रखंड अंतर्गत पोझा पंचायत के खैरशाला और चिहरा गांव में 15 लाख से निर्मित दो पीसीसी सड़कों का जिप सदस्य सलोमी मुर्मू ने रविवार को फीता काटकर उदघाटन किया  चिहरा गांव में षष्टम वित्त योजना के तहत मुख्य सड़क से अशोक दास के घर तक 550 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया इसके अलावा खैरशाला गांव में 15 वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत मुख्य सड़क से रंगिया मुर्मू के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण 550 फिट कराया गया जिसका विधिवत उदघाटन रविवार को भाग संख्या 1 जिला परिषद सदस्य सलोमी मुर्मू  द्वारा किया गया जानकारी देते हुए जिप सदस्य सलोमी मुर्मू ने बताया कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे को लगातार अमल करने हेतु प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में विभिन्न योजनाओं का कार्य पूर्ण होने के बाद उदघाटन कर जनता के लिए शुरुआत कर रहे हैं इस मौके पर अनिल गौतम बावन यादव रंजीत आजाद अनिल सिंह राजेश कुमार सुमन मनीष कुमार छोटु चौधरी वार्ड सदस्य ममता देवी अशोक दास छोटेलाल हेम्ब्रम रायसन हेम्ब्रम चन्द्रकिशोर मरांडी मनोज हेम्ब्रम निर्मल दास पोखन दास श्याम लाल हेम्ब्रम मतलु हेम्ब्रम नरेंद्र सोरेन शुकदेव मरांडी सहित अन्य मौजूद थे

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/br1c

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *