बिजली समस्या से ठप पेय जलापूर्ति पर सख्त जिप सदस्या

कहा,अधिकारी अपनी कार्य शैली में सुधार करें या तो डुमरी छोड़ दें

2

डुमरी। प्रखण्ड के जामतारा डुमरी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से इस प्रचंड गरमी में बीते नौ दिनों से जामतारा डुमरी में पेयजलापूर्ति नहीं हो रहा है। जिसके कारण लोग पानी के लिए परेशान हैं। जबकि रांगामाटी ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना व इसरी बाजार पेयजलापूर्ति योजना से नियमित पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोग खासे परेशान हैं।तीनों पेयजलापूर्ति योजना का बिजली कनेक्शन ओल्ड फीडर से जुड़ा है।

जिसमें अक्सर बिजली समस्या बनी रहती है जिसके कारण पेयजल आपूर्ति संचालन प्रभावित होती रहती है।ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों के पास कई बार किया गया। लेकिन विभाग के द्वारा समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं हुआ। तत्पश्चात ग्रामीणों ने इसकी जानकारी क्षेत्र के जिप सदस्य सुनीता कुमारी को दी।जिप सदस्या ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को इसरी बाजार के स्टेशन रोड स्थित बिजली विभाग अवर प्रमंडलीय कार्यालय में बैठ गयी। साथ ही सभी कर्मियों से सख्त लहजे में कहा कि बिजली समस्या से लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं।इसलिए आप सबों को भी आज दिन भर बिना पानी के रहना होगा। ताकि आप लोगों को यह महसूस हो कि पेयजल की उपलब्धता के बिना क्षेत्र के ग्रामीणों को किस कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजर करना पड़ रहा है।वहीं जिप सदस्य ने दूरभाष के द्वारा बिजली विभाग के जीएम और एई से बात कर सख्त लहजे में कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर डुमरी जामतारा पेयजलापूर्ति योजना का जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें, क्योंकि क्षेत्र की जनता को समस्या होगी तो आपलोगों को भी समस्या होगी।वहीं इसकी जानकारी उपायुक्त को भी दी।उपायुक्त ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया।इधर जिप सदस्य ने कहा कि क्षेत्र के विभागीय अधिकारी अपनी कार्यशैली एवं व्यवस्था में सुधार करें नहीं तो डुमरी छोड़ दें।कहा कि बिजली विभाग का हाल तो ऐसा है कि यदि एक तार गिर जाये या फिर एलटी कट जाये तो उसे ठीक कराने के लिए भी लोगों को पैरवी करानी पड़ती है।ऐसी व्यवस्था को बदलने के लिए जो भी करना होगा,उसे किया जाएगा।कहा कि उक्त तीनों पेयजलापूर्ति योजना से लोगों को नियमित पेयजल की आपूर्ति मिले, इसके लिए एक कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है।जिप सदस्य ने कहा कि आज तो सिर्फ एक ट्रेलर था यदि व्यवस्था सुधार नही हुआ तो ऐसे लापरवाह अधिकारियों का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/m46r

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *