अंचलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में सभी जन वितरण प्रणाली डीलरों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक

11111111111

शिकारीपाड़ा/दुमका/ शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में अंचलाधिकारी  सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली डीलरों के साथ की गई मासिक समीक्षा बैठक। बैठक में अंचलाधिकारी ने बताया कि  सभी डीलरों को निर्देश दिया गया और बताया गया कि जिन डीलरों का वितरण संतोषजनक नहीं है   वो सभी वितरण में प्रगति लाएं । साथ ही ग्रीन कार्ड का वितरण भी संतोषजनक नहीं है उसको भी प्रगति लाने का निर्देश सभी डीलरों को दिया गया। और जिनका भी अभी तक आधार सीडिंग नहीं हुआ है उनका आधार सीडिंग करना है और अगले लोट के लिए धोती साड़ी भी आ गया है सभी डीलर उसको प्राप्त कर सभी कार्ड धारकों को ई पोस मशीन से धोती साड़ी का वितरण सह समय करना है। और जो लाभुक की मृत्यु हो गई है उनका नाम कार्ड से डिलीट के लिए प्रेषित करने के लिए डीलरों को कहा गया है इसी बीच कुछ समस्याए भी आए उनके बारे में अंचलाधिकारी ने कहा कि समस्या को नोट किया गया है सभी का समाधान के लिए अगर तरह कार्रवाई की जाएगी।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/vuc3

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *