रांची। झारखंड की राजधानी रांची में स्थित रांची इंसीच्यूट ऑफ न्यूरो साइक्रेटी एंड एलाइड साइसेंस यानि रिनपास में प्रोफेसर बनना चाहते है जो झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन करके यह सपना पूरा कर सकते है। जेपीएससी ने रिनपास में प्रोफसर बनने के लिये वैंकेसी निकाली है। इसके लिये 11 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
रांची के तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान में साइक्याट्रिक सोशल वर्क के लये सीधी नियुक्ति की जा रही है। सोशयीलॉजी वाले अभ्यर्थियों के लिये रिनपास में सहायक प्राध्यापक बनने का अवसर मिल रहा हैं तीन पदों के लिये लिये जेपीएससी के माध्यम से रिनपास ने वैंकेसी निकाली है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी आप हमारे स्क्रीन पर देख रहे है। दुमका लाइव न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट।