
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र एवं सचिव विश्वनाथ भगत के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों में पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता का आयोजन कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष लाभकारी कानूनों तथा योजनाओं का विस्तृत रूप से विश्लेषण किया। उन्होंने कार्यक्रम करवाते हुए लोगों से कहा कि वृद्धों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नही करना पूर्णता अनैतिक है। इसीलिए हमें उनका महत्व समझते हुए उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी आजीवन सेवा करनी चाहिए। उनकी उपस्थिति तथा मार्गदर्शन परिवार और समाज दोनों के लिए कल्याणकारी है यदि आज हम उनका सम्मान करेंगे तभी हम अपने आने वाली पीढ़ी से सम्मान पाने के अधिकारी होंगे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/saj3