जीएसटी …भ्रष्टाचार और नोटबंदी पर बोलने की जब-जब कोशिश की, लोकसभा में बंद कर दिए गए माइक’ : राहुल गांधी 

IMG_20221128_000823
हम इस यात्रा पर अकेले नहीं बल्कि हमारे साथ पूरा हिंदूस्तान चल रहा है : राहुल गांधी 

यह यात्रा एक तरह भारत के विचारधारा की यात्रा है : राहुल गांधी 

इंदौर। कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज 81वें दिन इंदौर पहुंच गई।इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस यात्रा पर अकेले नहीं चल रहे हैं बल्कि हमारे साथ पूरा हिंदूस्तान चल रहा है। देश की पूरी जनता हमारे साथ चल रही है। 

इंदौर को दी बधाई
राहुल गांधी ने कहा कि मैं इंदौर और इंदौर वासियों को बधाई देता हूं। आपने 6 बार स्वच्छता का पुरुस्कार जीता है। आपने मुझे भाईचारा सिखाया है। यह यात्रा एक तरह भारत के विचारधारा की यात्रा है।

क्यों करनी पड़ी यात्रा?
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा करने का प्रमुख कारण हमारी बात को लोकसभा में नहीं सुना जाना है।  उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा में कई बार मुद्दों को अनेक बार मुद्दे उठाने की कोशिश की।उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का कर्जा माफ करने की बात हो या और मुद्दे हो तो जादू से हमारा माईक ऑफ हो जाता है।

‘नोटबंदी और जीएसटी ने निचले तबके को तबाह किया’
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लगाना हिंदुस्तान के इतिहास में किया गया सबसे खराब काम है। उन्होंने कहा कि इससे किसान, मजदूर, युवाओं और छोटे दुकानदारों को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी से केवल दो लोगों को फायदा हुआ है, ये वही लोग हैं, जिन्होंने इन लोगों के पीछे लगाम बांध रखी है।

‘छोटे व्यापारियों से जताई सहानुभूति’
छोटे व्यापारियो के प्रति सहानुभूति जताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों ने छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो बंद कर दिया। इन नीतियों ने उनका गला घोट दिया, जिस वजह से इनके सारे बिजनेस खत्म हो गये। उन्होंने कहा कि जब तक इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाएगा, तब तक मध्यम वर्ग के इन लोगों को जिंदा नहीं किया जा सकता।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/a90g

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *