दुमका। रामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 407 वाहन को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, कांड संख्या 29/2025 के तहत मामला दर्ज कर बिहार के बांका जिले के बौंसी बाजार निवासी चालक छोटू पासवान को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि छोटू पासवान पहले भी अवैध कोयला तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, जब्त किया गया कोयला असलम मियां का है और वाहन भी उसी का बताया जा रहा है। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर वाहन को जब्त किया, लेकिन इसे पहले किसी अन्य स्थान पर रखा गया था और बाद में थाना लाया गया।