जामा/निज संवाददाता। प्रखंड स्थित बेलकुपी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को इन्टर स्टेट मायग्रेट वर्कर यूनियन, दुमका की बैनर तले श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस बैठक की अध्यक्षता अनिल टुडू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के अध्यक्ष जाकीर अंसारी शामिल हुए। उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरो की अनेक प्रकार की समस्या हैं जैसे बिचोलियां, ठेकेदारों एवं सरकार के विभिन्न संस्था द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता है इस पर उन्होंने कहा कि यदि कोई मजदूर साथी काम करने के लिए दूसरे राज्य जायें तो वह श्रम विभाग में अपना निबंधन करवा कर ही जाय ताकि आप पर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो यूनियन आप की मदद सरकार द्वारा करवा सकें।
सभी मजदूर जागरूक बने और यूनियन का सदस्य बनें। इस दौरान सर्वसम्मति से अनिल टुडू को इन्टर स्टेट मायग्रेन्ट वर्कर युनियन जामा प्रखण्ड का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर युनियन के सचिव मितन कुमार दास, मनोज कुमार राय, रामानंद यादव, प्रवीण मंडल, सुशील टुडू, राजू मरांडी, गुणु महतो, रसिक मुर्मू, रूबीलाल हांसदा, नसीम अंसारी, सलीम अंसारी, मुक्तार अंसारी, समीम अंसारी, प्रकाश टुडू, कमालुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।