ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए रैली

AISMJWA

धनबादःऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर ऐसोसिएशन एवं प्रेस क्लब झरिया की संयुक्त बैठक आज झरिया प्रेस क्लब में हुई.बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब झरिया के अध्यक्ष और AISMJWA के प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा ने की.बैठक के दौरान सर्वसम्मति से AISMJWA का सदस्यता अभियान,दुर्गापूजा पंडालों का सम्मान एवं बाईक रैली का आयोजन करने पर निर्णय लिया गया.17 नवंबर को पूजा पंडाल का सम्मान और 16 नवंबर को प्रेस दिवस पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर प्रेस क्लब झरिया से एक विशाल मोटर साईकिल जुलूस के साथ रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना आदि विषयों पर चर्चा हुई.सर्वसम्मति से तय हुआ कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सिंदरी,बलियापुर,झरिया,राजगंज,कतरास,गोविंदपुर,निरसा,पाथरडीह,चिरकुंडा,सुदामडीह,बाघमारा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाएगा.

प्रेस क्लब झरिया के अध्यक्ष गणेश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना अति आवश्यक है.श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे देश का मीडिया जगत आज असुरक्षित हो चुका है.वे बोले कहीं पत्रकारों की हत्या हो जाती है तो कहीं गलत तरीके से मामले दर्ज किए जा रहे हैं.वे बोले सबसे दुखद है कि ऐसे मामलों पर मानवाधिकार और प्रेस आयोग भी चुप रहता है.ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर द

 ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने कहा कि अब तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और ये जो समय है पूरे देश के पत्रकारों के लिए चुनौती भरा है.वे बोले पहले पत्रकार साथियों को जो सम्मान मिलता था अब वह नजर नहीं आता है.

ऐसोसिएशन के प्रमंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि आप किसी भी संघ या संगठन से हों पत्रकारहित के मामले में एकजुट होना चाहिए जबकि होता उल्टा कोई पत्रकार मुसीबत में हो तो कोई गुटबाजी में लीन रहता है.वे बोले एकजुटता रहेगी तभी आपको न्याय मिल सकता है.

  जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में इन सभी चीजों को देखते हुए कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र का दौरा कर सभी पत्रकारों को जागृत किया जाएगा.वे बोले हम अपने हक की लड़ाई के लिए राज्य से लेकर केंद्र तक लड़ने को तैयार है.उन्होंने बताया कि आज से सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ है जो 10 दिनों तक चलेगा.

बैठक में सचिव रविंद्र प्रसाद,बबन झा सत्येंद्र कुमार,मनोज साव,संजय सिंह, सतीश सिंह,विनोद रजक,निकेश पांडे,अभिमन्यु कुमार,सूरज कुमार,सचिन सिंह,मनोज शर्मा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/r383

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *