गोंदिया में बस पलटने से 11 की मौत, 23 घायल

Bus

गोंदिया जिले के दाववा गांव में शुक्रवार (29 नवंबर, 2024) दोपहर महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पलटने से 11 यात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।

दुर्घटना की जानकारी
जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट प्रजीत नायर ने बताया कि बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे में एक घायल की हालत गंभीर है। प्राथमिक जांच के अनुसार, ड्राइवर तेज गति में था और नियंत्रण खो बैठा। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतकों की सूची
मृतकों में स्मिता सुर्यवंशी (32), मंगला लांजेवार, राजेश लांजेवार, कल्पना वानखेड़े (65), रामचंद्र कनोजे (65), अंजिरा कनोजे (60), अरिफा सैय्यद (42), अजहर सैय्यद (55), नयना मिटकारी (35), एक अज्ञात पुरुष (50) और एक अज्ञात पुरुष (55) शामिल हैं।

घायलों का इलाज जारी
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “गोंदिया, महाराष्ट्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की सहायता कर रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।”

विशेष व्यवस्था के तहत रिपोर्टिंग
हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/9atv