गोपीकांदर अंचल के मुसना में खनन पट्टा लेकर क्रशर प्लांट लगाने का प्रयास

WhatsApp Image 2025-07-17 at 19.28.54_4777c480

दुमका — झारखंड के दुमका जिले में खनन पट्टा और क्रशर प्लांट को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रियानाथ पाठक ‘विद्रोही’ ने उपायुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मितुल कुमार दास द्वारा खनन कार्यालय में झूठी रिपोर्ट और जालसाजी कर खनन लीज आवंटन कराया गया है और उसी के आधार पर क्रशर प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

मामला गोपीकांदर अंचल के मुसना मौजा के प्लॉट नंबर 672 (अंश), रकबा 5.00 एकड़ क्षेत्र से जुड़ा है। आरोप है कि उक्त क्षेत्र में केवल खनन कार्य के उद्देश्य से ही लीज आवंटित की गई थी, लेकिन मितुल कुमार दास नियमों को ताक पर रखकर क्रशर प्लांट लगाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रियानाथ पाठक ने अपने पत्र में कहा है कि संबंधित क्षेत्र वन क्षेत्र में आता है, इसलिए वहां खनन या क्रशर प्लांट लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व में भी तत्कालीन उपायुक्त रवीशंकर शुक्ला ने उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खनन लीज अथवा क्रशर लीज आवंटित करने से मना कर दिया था। बावजूद इसके फर्जी रिपोर्ट तैयार कर पुनः खनन पट्टा लिया गया और क्रशर प्लांट लगाने का प्रयास जारी है।

प्रियानाथ पाठक ने उपायुक्त से मांग की है कि मितुल कुमार दास द्वारा प्रस्तुत झूठे कागजातों की उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच कराई जाए और नियमानुसार कार्रवाई की जाए ताकि वन क्षेत्र की सुरक्षा बनी रहे और अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/nod2

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *